पटना, अगस्त 27 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपने साथ घुमाकर विपक्ष बिहार का अपमान करा रहा है। इन दोनों नेताओं ने बिहार और बिहारियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि आज डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार रफ्तार पकड़ चुका है। इसे अब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे राजनीतिक पर्यटकों की अराजकतावादी प्रयासों की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। ये दोनों नेता आजकल गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की पराकाष्ठा पर चले गए हैं। ये लोग जानबूझकर सुरक्षा घेरों को तोड़ते हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना घटे और ये लोग उसका ठीकरा सरकार पर फोड़ सकें। मगर डबल इंजन सरकार की चुस्त कानून-व्यवस्था के कारण ये लोग अपनी गैरजिम्मेदाराना व...