पटना, अगस्त 27 -- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को बिहार लाकर तेजस्वी यादव लोगों के जले पर नमक छिड़क रहे हैं। मंत्री ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार के लोगों को कैंसर कहकर स्टालिन अपमानित करते हैं, आज तेजस्वी यादव उन्हें बिहार में साथ लेकर घूम रहे हैं। यह बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कारनामे से आज बिहार की 14 करोड़ की आबादी शर्मसार हुई है। मुंगेर में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने नहीं किया। वहां के लोग इनका इंतजार करते रहे, लेकिन ये वहां नहीं गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास अगले चुनाव में विरोधी दल के नेता का तगम...