नई दिल्ली, अगस्त 5 -- परिसीमन की चर्चा और लोकसभा सीटें घटने की आशंकाओं के बीच दक्षिण के दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों एमके स्टालिन और चंद्रबाबू नायडू ने पिछले दिनों लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की थी कि ताकि संसद में राज्य को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। हालांकि केरल ने इससे अलग रुख अपनाया है और दोनों मुख्यमंत्रियों की अपील को शॉर्टकट हथकंडा करार दिया है। केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने कहा कि इस मुद्दे को बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है, न कि इन शॉर्टकट्स की। इकनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए राजीव ने कहा, "लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कहना, समस्या के समाधान का एक शॉर्टकट तरीका है। हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करने की जरूरत है कि यह लोगों को तय करने का अधिकार है कि उनके कितने बच्चे हों।"केंद्र...