पीलीभीत, मार्च 24 -- बांसुरी महोत्सव के अंतर्गत गांधी स्टेडियम में क्रीड़ा भारती बृज प्रांत की ओर से जनपदस्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार सिंह ने हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहला मैच स्टार हॉकी और स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी टीम के मध्य कराया गया, जिसमें स्टार हॉकी क्लब 4-2 से विजेता रहा। पहला सेमीफाइनल मैच स्प्रिंगडेल कालेज और स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी 3-0 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर और स्टार हॉकी क्लब के मध्य हुआ, जिसमें स्टॉर हॉकी क्लब 2-0 से विजेता रहा। अंत में फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी और स्टार...