नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए खेलते हुए एक हजार रन पूरा करने वाले 13वें बल्लेबाज बने। इसके साथ ही वह सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। भारत के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 32 गेंद में 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। विराट कोहली ने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। जोकि भारत के लिए सबसे कम पारियों में सबसे तेज एक हजार रन हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 पारियों में, केएल राहुल ...