नई दिल्ली, मई 1 -- आईपीएल 2025 जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, हिंदी टीवी चैनल कई नए टीवी सीरियल्स को स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं। जीटीवी, सोनी टीवी, सब टीवी और स्टार प्लस जैसे कई चैनल पर नए शोज आनेवाले हैं। इन टीवी शोज के जरिए दर्शकों को रुटीन ड्रामा से लेकर हॉरर और थ्रिलर सीरीज का मजा लेने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन से टीवी चैनल पर आनेवाला है कौन सा टीवी सीरियल।सब टीवी शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह का सीरियल उफ्फ ये लव है मुश्किल आईपीएल के बाद सब टीवी पर शुरू होगा। tellyexpress.com के मुताबिक, सब टीवी का एक और सीरियल शुरू होगा जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। ये टीवी सीरियल प्रोडक्शन के शुरुआती स्टेज पर है। सोनी टीवी बड़े अच्छे लगते हैं एक नए सीजन के साथ वापसी करेगा। सीरियल में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा नजर आएंगे। इसी के ...