आगरा, नवम्बर 14 -- स्व. मीना गुप्ता स्मृति महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी की टीम ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 243 रन बनाए। उमा चौधरी ने 74, आंशिक चौधरी ने 51 और विनीता बघेल ने नाबाद 32 रन बनाए। बिलिवर क्रिकेट अकादमी के लिए रिया और वंशिका चौधरी ने 3-3 तथा लवी पाल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलिवर क्रिकेट अकादमी की टीम 44.2 ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राधिका पचेरा ने 50, तनु कश्यप ने 34 और नलिनी सेंगर ने 25 रन बनाए। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के लिए माधवी सोलंकी ने 4, भूमि सिंह ने 3 और सलोनी तोमर ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच उमा चौधरी चुनी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...