अररिया, मई 14 -- अररिया, एक संवाददाता शहर स्थित स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्र अमरेन्द्र सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आलोक राज रहे जिन्होंने 93.5% अंक प्राप्त किए, वहीं प्रिन्स राज गुप्ता ने 92.2% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पियांशी कौशिक 91% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। बताया कि अनैसी कुमारी को 89.2%, सागर कुमार को 89.2%, आयुष कुमार को 89%, करण कुमार को 87%, अनुश्री को 87%, सबा अहमदी को 86.4%, कामरान आलम को 86%, अपराजिता कुमारी को 84.2% अंक हासिल की। विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र कुमार, प्राचार्य राहुल रंजन एवं स...