कोडरमा, नवम्बर 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पेठियाबागी स्थित स्टार किड्स प्ले स्कूल में गुरुवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य अनिल कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव चंद्र बोस पांडेय तथा सभी शिक्षकों द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने शिक्षा, खेल, संगीत, कला और योग सहित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सीखने की भावना को प्रोत्साहित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...