लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- कृषक समाज इंटर कालेज में चल रहे 63 वें प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलरामपुर की टीम ने गोला की टीम से 3-2 से जीत लिया है। हाकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को पांचवें दिन ध्यान चंद क्लब गोला और स्टार इलेविन बलरामपुर के बीच शुरू हुआ। 4 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी विनय ने फील्ड गोल किया, 9वें मिनट में गोला के खिलाड़ी हरमंदीप सिंह पेनल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया और मैच को रोमांचक बना दिया। 35 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी कुनाल ने फील्ड गोल किया तो वही 38 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी बजरंगी ने भी पेनल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया। 45 मिनट में गोला के खिलाड़ी हरमंदीप सिंह ने फिर पेनल्टी कार्नर के द्वारा गोल किया। जिसको लेकर बलरामपुर की टीम 3-2 से विजय रही। यहां मुख्य अतिथि देवेंद्र सिं...