रांची, सितम्बर 26 -- रांची। 41वीं सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन जीसीएम कॉन्वेंट स्कूल, संगरूर (पंजाब) में 20 से 25 सितंबर तक हुआ। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्टार इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-17 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इवेंट में नैंसी कुमारी, जागृति कुमारी और मेघा तिर्की ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के अध्यक्ष डी. सिंह और सचिव संचयिता सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...