बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- गुलावठी। चौधरी वेदराम स्कूल में मंगलवार को स्टार अवॉर्ड सेरेमनी एवं विंटर कार्निवल का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेविका राखी नागर रहीं। 62 विद्यार्थियों को विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें से चार विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एसअलसी के लिए प्लैटिनम अवॉर्ड, डायमंड स्टार अवॉर्ड, गोल्डन स्टार अवॉर्ड एवं स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने लेज़ी डांस, पॉम पॉम ड्रिल, फ्रूट शो कक्षा जे केजी , प्ले ग्रुप द्वारा क्रिसमस कैरोल, नर्सरी कक्षा द्वारा डांस प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त तरुण कुमार द्वारा गिटार वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि राखी नागर ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कारों का विकास करना भी है। प्रधानाचार्या सव...