कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि नगर निगम कार्यालय में शहर में बुडको द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक में हुई। बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार, उप मेयर मंजूर खान, बुडको के परियोजना उप निदेशक रत्नेश आदि मौजूद थे। बैठक में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत हो रहे कार्यो में तेजी लाने तथा जगह-जगह हुए मिस लिंक को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। ड्रेनेज सिस्टम का काम आउटलेट से कराए जाने को बुडको के उप परियोजना निदेशक से कहा गया। नगर आयुक्त ने कहा कि आउटलेट से कार्य कराए जाने से जल निकासी भी होगी। वर्तमान में आउटलेट से काम नहीं कराकर बीच-बीच में से कहीं से काम शुरू करा दिया जाता है। साथ ही जहां पानी में आयरन की मात्रा अधिक है वहां विशेष ध्यान देते हुए पानी की गुणवत्ता का ख्याल रखने को ...