वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। सुंदरपुर स्थित धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में कॉमर्स ऐंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से सोमवार को 'आत्मनिर्भरता, नवाचार और कौशल विकास पर केंद्रित स्टार्ट-अप की नई संभावनाएं' विषय पर प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने कई प्रोजेक्ट की योजना और संचालन के स्वरूप को विस्तार से समझा। इस अवसर पर खाद्य-पेय, फैशन, ट्रेंड्स, ग्लासवेयर और डिजिटल तकनीक द्वारा संचालित राइडर ऐप से संबंधित विकल्पों पर छात्राओं ने अपनी योजनाओं की रूपरेखा रखी। निर्णायक मंडल में शामिल चार्टड एकाउंटेंट मयुख दवे तथा विजय कुमार जैन ने बेस्ट बिजनेस प्लानर, बेस्ट इनोवेटिव प्रोडक्ट, बेस्ट प्रजेंटेशन तथा बेस्ट क्रिएटिव आइडिया का अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. शिवांगी साह, डॉ. पूजा यादव, दीपक तिवारी, प्रभु नारायण, सुनील यादव, ज्योति सिंह, स्नेहा पाठक का यो...