बगहा, अगस्त 4 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। चनपटिया स्टार्टअप जोन के उद्यमियों के उत्पादित यूनिफॉर्म की राज्यभर में धूम मचेगी। यहां स्कूलों के लिए यूनिफॉर्म तैयार किये जाएंगे। साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी यहां ड्रेस तैयार किये जाएंगे। वर्तमान में नवादा नगर निगम के कर्मियों के लिए चनपटिया स्टार्टअप जोन से तैयार यूनिफॉर्म को भेजा जा रहा है। ऐसी कई अन्य योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में उद्योग विभाग के जीएम रोहित राज और स्टार्टअप जोन चनपटिया के आधा दर्जन उद्यमियों की टीम ने पटना के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से मुलाकात की। इसमें कई बातों पर सहमति बन चुकी है। 15 अगस्त के आसपास इसको लेकर नर्दिेश आने की संभावना है। यहां उद्यमियों ने कच्चा माल खरीदने के लिए पूंजी ...