गिरडीह, अक्टूबर 16 -- राजधनवार। आदर्श कॉलेज, राजधनवार में स्टार्टअप सेल तथा इंटरप्रेन्योरशिप सेल का उद्घाटन बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिमल कुमार मिश्र द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को नवाचार तथा उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में युवाओं के लिए केवल नौकरी प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि स्वयं रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाना समय की मांग है। सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को नवाचार, व्यवसायिक सोच एवं स्थानीय संसाधनों के उपयोग से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी जाएगी। उन्...