मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एमआईटी एवं उद्योग विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 विषय पर कार्यशाला हुई। आउटरीच प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार के विभिन्न पहलुओं को समझा। प्रो. ममता रानी ने कहा कि स्टार्टअप आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान तथा आधुनिक तकनीकी समझ प्रदान करते हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सुनील कुमार ने किया। उन्होंने स्टार्टअप मॉडल, आइडिया डेवलपमेंट, नवाचार की आवश्यकता तथा टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर...