गया, जुलाई 19 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से "एंजल इन्वेस्टमेंट और स्टार्टअप" विषय आयोजित संगोष्ठी में विशषज्ञों ने स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न आयामों पर परिचर्चा की। आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. वेंकटेश सिंह (विभागाध्यक्ष, भौतिकी) ने बदलते समय के साथ-साथ बढ़ती उद्यमिता और उसमें छात्रों की भूमिका को रेखांकित किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में स्टार्टअप मेंटर और मिथिला एंजल नेटवर्क के फाउंडर अरविंद झा ने छात्रों और नवाचार में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को एंजल निवेश की प्रक्रिया, स्टार्टअप चयन के मानदंड और निवेश के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने सरल शब्दों में स्पष्ट किया कि एंजल इन्वेस्टमेंट, आरंभिक वित्तीय सहयोग है, जो कोई अनुभवी निवेशक किसी संभावनाशील स्टार्टअप...