वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से 'जीवन और कॅरियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के तरीके' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट राज के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कई टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि इस नए दौर में सफलता पाने के रास्ते भी बदल गए है। अब हम सिर्फ इंजीनियर, सीए, सीएस बनकर ही सफल नहीं हो सकते, अब डिजिटल दुनिया में सफल होने के बहुतेरे रास्ते हैं। स्टार्टअप के जरिये भी हम एक मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि जीवन में अवसर कभी भी आ सकते है बस उस समय पर अपनी प्रतिभा को पहचान कर हमें बढ़ना होगा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों की शंका का समाधान भी किया। अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने की। स्वागत उपाचार्य द...