नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- तेल अवीव। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारत-इजराइल के बीच कई क्षेत्रों में बड़े कारोबार की संभावनाएं है, जिसमें स्टार्टअप भी एक है। दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ने पर स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए इजराइल के साथ गहरी और व्यापक साझेदारी करना चाहता है। खासतौर पर डीप टेक और इनोवेशन क्षेत्र में मिलकर काम कर सकते हैं। इसलिए भारत-इजराइल के साथ मिलकर स्टार्टअप इकोसिस्टम (उससे जुड़ी व्यवस्था) को ठीक करेगा। तेल अवीव स्थित पेरिस सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कहा कि इजराइल दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा स्टार्टअप हैं। यहां पर करीब 1,000 लोगों पर एक ...