नई दिल्ली, मई 16 -- स्टार्टअप्स में एआई का बढ़ता प्रभाव, भर्तियां कम, छंटनी ज्यादा मुंबई, रंजनी राघवन/देविना सेनगुप्ता मुनाफे की तरफ बढ़ रहे या आईपीओ की तैयारी कर रहे स्टार्टअप अब नई भर्तियों से दूरी बना रहे हैं। कंपनियों ने खर्च कम करने और यह समझने के लिए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उनके काम को कैसे बदलेगा, अपने खर्चों में कटौती शुरू कर दी है। कुछ कंपनियों ने ऐसे कर्मचारियों को हटा दिया है या उन्हें नई भूमिका दे दी है जिनका काम मुख्य व्यवसाय से जुड़ा नहीं था या जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था। जोमैटो, कार्स 24 और गपशप जैसी टेक कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में छंटनी की है। जबकि स्विगी और फ्लिपकार्ट ने भी कई विभागों को कम कर कर्मचारियों को दूसरे कामों में लगा दिया है। कार्स 24 के सह-संस्थापक और सीईओ विक्रम चोपड़ा ने बताया कि कंप...