लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्टार्टअप्स शुरू करने में अच्छा कार्य करने वाले संस्थानों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में अग्रिम धनराशि दी जाएगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग व इन्क्यूबेशन सेंटर की समस्याओं का जल्द समाधान भी किया जाएगा। सोमवार को समीक्षा बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश दिए। राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि नवाचार व अनुसंधान में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। स्टार्टअप्स नीति आने के बाद एकेटीयू ने 150 करोड़ रुपये प्राविधिक शिक्षा विभाग को दिए थे। जिससे इन्क्यूबेशन सेंटरों को आसानी से वित्तीय मदद दिलाई जा सके। परंतु चार वर्ष बीतने के बावजूद भी अभी तक 75 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं।...