नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने TiECon दिल्ली-एनसीआर 2025 के मुख्य सत्र में 4 अप्रैल 2025 के स्टार्टअप महाकुंभ में की गई अपनी विवादित टिप्पणियों का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स पर फूड डिलीवरी और ऑनलाइन बेटिंग जैसे ऐप्स पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करने की उनकी आलोचना एक 'जागृति का संकेत' (wake-up call) सिद्ध हुई, जो डीप टेक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए अनिवार्य थी। गोयल ने स्पष्ट किया कि शुरुआती ऑनलाइन आलोचनाएं 'मोदी सरकार के स्थायी आलोचकों' या हमेशा नकारात्मकता फैलाने वालों से आईं, लेकिन बाद में युवा उद्यमियों ने उनकी बातों से सहमति दिखाई। उन्होंने उदाहरणस्वरूप मोहनदास पाई का नाम लिया, जिन्हें लगा कि ऐसी टिप्पणी अनुचित थी, जबकि जेप्टो के संस्थापक का प्रतिक्रिया संतुलित और समझदार थी।गोयल ने क्या...