इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- भरथना,संवाददाता। तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं की कथित मनमानी और अवैध वसूली से नाराज़ बार एसोसिएशन ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष हरिश्चन्द्र पाण्डेय एड और महामंत्री राकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। एसोसिएशन के अनुसार 10 रुपये का स्टाम्प 20 से 30 रुपये में, जबकि 100 रुपये का स्टाम्प 130 से 150 रुपये तक बेचा जा रहा है। यही नहीं, सफेद कागज़, टिकट और खतौनी फार्म के नाम पर भी किसानों और दस्तावेज़ बनवाने वालों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि 1 रुपये वाला कागज़ तक 5 रुपये में बेचा जा रहा है, जो सीधी अवैध वसूली है। इसके अलावा अधिव...