रामपुर, मई 2 -- डीएम जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर एवं निबंधन विभाग के तहत निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति में रामपुर ने अच्छी प्रगति हासिल करते हुए मंडल में पहला और प्रदेश में चौथ स्थान पाया है। पिछले वर्ष के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 3106.18 लाख रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। इसको लेकर डीएम ने प्रशासन व राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग और राजस्व वसूली को लेकर सख्त निर्देशों के परिणाम स्वरूप जनपद रामपुर को बेहतर रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि कर एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत कर राजस्व व पंजीकरण फीस में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा वार्षिक लक्ष्य 23500.00 लाख रुपए निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य क...