बरेली, दिसम्बर 21 -- अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो गर्भ और महिला अस्पताल में एक बच्ची का जन्म होने के मामले की जांच करीब पूरी हो गई है। लेबर रूम के स्टाफ का कहना है कि सामान्य प्रसव के समय महिला होश में थी। उसे एक बच्ची के जन्म होने की पूरी जानकारी थी। उस समय मरीज की सास और आशा भी मौजूद थीं। स्टाफ ने जांच कमेटी को प्रसूता के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज के दस्तावेज भी दिए हैं। भुता के गजनेरा निवासी सुरेश बाबू की पत्नी राजेश्वरी ने गर्भावस्था के दौरान अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने पर उसने स्टाफ को तीन सितंबर की तारीख की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई थी। अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड जांच हुई थी। दोनों रिपोर्ट में जुड़वा बच्चा बताया गया था लेकिन महिला अस्पताल में प्रसव हुआ तो राजेश्वरी ने एक बच्ची को जन्म दिय...