फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित सरकारी ट्रामा सेंटर में मंगलवार को मरीज के तीमारदार ने चिकित्साकर्मी से अभद्रता कर डाली। इससे गुस्साए चिकित्सकों ने एक घंटे से अधिक समय के लिए इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दीं। जिससे वहां आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस व नगर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। तब इमरजेंसी की सेवाएं सामान्य हुईं। मामला मंगलवार की दोपहर का है। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव सियातगढ़ी निवासी 25 वर्षीय बंटू पुत्र मुन्नालाल और उसकी मां 58 वर्षीय लालो देवी थाना टूंडला के टोल टैक्स के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में भर्ती कराया गया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सरकारी ट...