सहारनपुर, अगस्त 9 -- एसबीडी अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 10.50 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी आसिफ अली अंसारी ने खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली में ऊंची पहुंच वाला बताकर लखनऊ में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया, जिसमें 22 अप्रैल 2024 को नियुक्ति की तारीख थी। पीड़िता ने आरोपी को 10.50 लाख रुपये, अधिकतर ऑनलाइन, किस्तों में दिए। जॉइनिंग टलती रही और बाद में लेटर फर्जी निकला। आरोपी न केवल पैसे लौटाने से मुकर गया, बल्कि आरोप है कि पीड़िता और उसकी बेटी को गालियां देने, अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता...