श्रावस्ती, मई 25 -- जमुनहा, संवाददाता। बहू को लेकर प्रसव कराने सीएचसी आई एक आशा ने स्टाफ नर्स से मारपीट की। वहीं आशा बहू के बेटे ने अभद्रता करते हुए स्टाफ नर्स को धमकी दी। स्टाफ नर्स ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना निवासी संध्या गुप्ता पत्नी अमर चन्द आशा बहू है। रविवार सुबह संध्या की अपनी बहू पूजा पत्नी जय प्रकाश को प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिस पर आशा बहू संध्या गुप्ता उसे प्रसव कराने के लिए सीएचसी मल्हीपुर लाई थी। सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स खुशबू वर्मा का आरोप है कि प्रसूता को प्रसव पीड़ा हो रही थी। इस पर उसकी सास आशा बहू संध्या निजी अस्पताल ले जाने को कह रही थी। इस पर खुशबू वर्मा ने रेफर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को कहा। इसी बात पर स्टाफ नर्स व आशा बहू संख्या के बीच तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई। स्टाफ नर्...