फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात एक स्टाफ नर्स से बातचीत के दौरान वार्ड बाय ने अभद्र टिप्पणी कर दी। स्टाफ नर्स की शिकायत पर सीएमएस ने जब वार्ड बाय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया तो एक वार्ड बॉय ने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। इस पर मुख्य चिकित्साधीक्षक की संस्तुति पर वार्ड ब्यॉय की सेवाएं सेवा प्रदाता ने समाप्त कर दी। इससे अस्पताल के कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी है। बताया जाता है कि संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स ने 30 अगस्त को शाम सवा सात बजे ब्लड बैंक में कार्यरत वार्ड बॉय गौरव कुमार को फोन किया। स्टाफ नर्स ने गौरव से एक मरीज का रक्त सैंपल लेने के लिए फोन किया। आरोप है कि इस फोन के दौरान वार्ड बॉय गौरव कुमार एवं एंबुलेंस पर तैनात वार्ड बॉय नजाकत अली द्वारा अभद्र, अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसे स्टाफ नर्स ने सुन ल...