कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। मेडिकल कॉलेज में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद स्टाफ नर्स संगीता के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने समारोहपूर्वक उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स ने अपने सेवाकाल में मरीजों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और नर्सिंग स्टाफ के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनकी कार्यशैली, अनुशासन और सेवाभाव को सदैव याद रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न भेंट कर उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। विदाई के समय भावुक माहौल रहा और कई कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किये। सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स ने सभी सहयोगियो...