हाथरस, जून 15 -- तहसील सदर के निकट बाइक सवार युवकों ने देर शाम को मारी गोली मां के साथ स्कूटी पर स्टाफ नर्स बाजार जाने के लिए घर से थी निकली स्टाफ नर्स की हत्या के बाद जिला अस्पताल में मचा रहा घंटों कोहराम शनिवार की देर शाम को अलीगढ़ रोड़ पर तहसील सदर के गेट के निकट बाइक सवार हमलावरों ने स्टाफ नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने हत्याकांड को तब अंजाम दिया जब स्टाफ नर्स अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जाने के लिए निकली थी। स्टाफ नर्स की हत्या के बाद जिला अस्पताल में घंटों हाहाकार मचा रहा। पुलिस तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहसील कंपाउड में रहने वाले राकेश शर्मा जिलाधिकारी के ड्राइवर है। शनिवार की देर शाम को उनकी 24 वर्षीय पुत्री कल्पिता शर्मा उर्फ टिव्कल अपनी मां उर्मिला के साथ स्कूटी से बाजार के लिए निकली थी...