संभल, अप्रैल 4 -- असमोली थाना पुलिस ने 11 मार्च की रात निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरकर स्टाफ नर्स की मौत मामले में वांछित अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के शकरपुर सोत निवासी अतर सिंह की 20 वर्षीय बेटी निकिता की 11 मार्च की रात असमोली के निजी अस्पताल में दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। नर्स के परिजनों ने शव अस्पताल पर रखकर हंगामा किया था। हरकत में आई पुलिस ने मृतका के भाई सतेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने मृतका के परिजनों के साथ थाने में धरना दिया था। है। पुलिस ने कंपाउंडर जीशान और रियाज को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर जेल भेज दिया था जबकि अस्पताल संचालक फरार था। गुरुवार को पुलिस ने अस्पताल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। थ...