मिर्जापुर, मई 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। सीएचसी पर चिकित्सक एवं स्टाफ नर्सों को बिना यूनिफार्म में देख नसीहत दी। उन्होंने कठवार गांव में कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की सुविधाओं, साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। छात्राओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। आवासीय विद्यालय की वार्डन और शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। इसके पहले लालगंज सीएचसी पर पहुंची महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई में कमी और बिना यूनिफार्म में सीएचसी स्टाफ को देख फटकार लगाई...