बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। गर्भवती महिलाओं को कमीशन के लालच में प्राइवेट अस्पताल में भेजने और प्रसव कराने के आरोप में बहेड़ी की आशा पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही शीशगढ़ सीएचसी पर संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स की भी सेवा समाप्त की गई है। यहीं की एएनएम के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई ब्लाकों में संस्थागत प्रसव कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई थी। खासकर बहेड़ी सीएचसी की स्थिति जननी सुरक्षा योजना में काफी खराब मिली थी। वजह पूछने पर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया था कि कई आशायें निजी अस्पतालों में प्रसव के लिए गर्भवतियों को ले जाती हैं और बदले में उनको कमीशन मिलता है। चिकित्सा अधीक्षक ने ग्राम बंजरिया की आशा मनोरमा देवी को निजी च...