संभल, अप्रैल 27 -- नर्सिंग पेशा केवल एक नौकरी नहीं है, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का अद्वितीय उदाहरण है। जब कोई मरीज अस्पताल के बिस्तर पर होता है, तो डॉक्टर की विशेषज्ञता जितनी जरूरी होती है, उतनी ही अहमियत नर्सों की देखभाल, उनके स्पर्श और धैर्य की भी होती है। नर्सें न केवल मरीजों का शारीरिक उपचार करती हैं, बल्कि मानसिक संबल भी प्रदान करती हैं। जनपद में अस्पतालों में तैनात ये नर्सें खुद कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही हैं। संभल जिला अस्पताल की स्टाफ नर्सों से हुई बातचीत में सामने आया कि केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए। ताकि वे बेहतर सेवाएं दे सकें। स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगों में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने और स्थायी नियुक्तियों की भी प्रमुखता से बात रखी। उनका कहना है कि स्थायी नौकरी का आश्वासन म...