मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पतालों में काम कर रही स्टाफ नर्सों को फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नवजात शिशु के डिस्चार्ज के बाद घर पर उसकी सही देखभाल सुनिश्चित करने के लिए होगा। स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार, दो दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण एनएमसीएच पटना में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य एसएनसीयू और एनआईसीयू में तैनात नर्सों को नवजात के परिजनों को देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारी देने में सक्षम बनाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों और सिविल सर्जनों को आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...