बोकारो, सितम्बर 22 -- करगली, प्रतिनिधि। फुसरो शहर का सबसे वीआईपी इलाका स्टाफ क्वार्टर ढोरी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर पर है। यहां पहले पूजा पंडाल में मां दुर्गा विराजती थी परंतु अब भव्य निर्माणाधीन मंदिर अपने अंतिम चरण में हैं। यहां मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की स्थायी प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। मालूम हो कि इसी इलाके में बिहार व झारखंड सरकार में मंत्री रहे स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह का आवास हैं। अभी इनके पुत्र कुमार जयमंगल ऊर्फ अनुप सिंह दो बार से विधायक हैं। यहां मेला भी जबरदस्त लगता है। इस बार आकर्षण का केंद्र डिज्नी मेला में तारामाची झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन व नाव झूला सहित मनोरंजन के अन्य साधन होंगे। समिति में संरक्षक में विधायक कुमार जयमंगल, झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, अध्यक्ष सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार स...