बोकारो, अगस्त 2 -- करगली। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संध्या जागरण का शुभारंभ स्टाफ क्वार्टर ढोरी शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार देर शाम किया गया। मंदिर के पुजारी नर्मदेश्वर शास्त्री ने यजमान अजय सिंह को पूजा कराई। पहले गणेश वंदना, फिर धनबाद से आए भजन गायक और गायिका एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। बबलू सांवरिया ने बम बम भोले जबकि नित्या सिंह ने ऊं नम: शिवाय हर हर बोले सहित अन्य कई भजनों की बारिश की। वादक पैड पर सुदेश सिंह, ढोलक पर संदीप प्रामाणिक और आर्गन पर उमेश सिंह ने श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रीकांत मिश्रा, उत्तम सिंह, मनोज कुमार, उषा देवी, बसंती देवी, रंजु कुमारी, संतोष सिंह, मधुकर प्रसाद, रौशन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...