नई दिल्ली, जुलाई 22 -- जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया। सोमवार को उन्होंने इस बात की सीधी घोषणा कर दी। खबर है कि धनखड़ के इस फैसले को लेकर खुद उनका स्टाफ हैरान था, क्योंकि ऐसे कोई भी संकेत नहीं थे कि राज्यसभा के सभापति पद छोड़ने का ऐलान कर देंगे। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से धनखड़ को मनाने की पहल की जाए। धनखड़ कार्यकाल के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति बन गए।क्या हुआ था सोमवार को सोमवार को धनखड़ का स्टाफ उनके आने वाले दिनों की योजना को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर रहा था। इसमें दलों के नेताओं से मुलाकात से लेकर बुधवार को राजस्थान के रियल एस्टेट डेवलपर्स से मीटिंग तक शामिल थे। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, मामले के जानकार बताते हैं कि खुद धनखड़ ने घोषणा से पहले तीन बैठकों की ...