पीलीभीत, जुलाई 8 -- जिले में संचालित निजी अस्पताल,लैब, अल्ट्रासाऊंड और क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन सभी स्थान पर चिकित्सक का फोटो और अन्य स्टाफ का पूरे विवरण का बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिले में रोजाना ही कई प्राइवेट हॉस्पिटल लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रातों रात संचालन शुरू हो जाता है। यहां पर कितना स्टाफ मौजूद है और चिकित्सक कौन है लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने जिले के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि वह अपने अस्पताल के बाहर पीले रंग का बोर्ड जरूर लगाए। जिसपर चिकित्साल...