बिहारशरीफ, मार्च 1 -- स्टाफ की मर्जी से चलता महकार स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों का हाल-बेहाल फोटो: पीएचसी महकार : महकार स्वास्थ्य केंद्र में लटकता ताला। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के महकार के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन डॉक्टर और तीन नर्स की तैनाती है, फिर भी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ताला लटकता मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ स्टाफ अपनी मर्जी से आते-जाते है। सरकारी समय-सारिणी का कोई मतलब नहीं। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि कोई निगरानी नहीं है। जब मन हो आएं, जब मन हो चले जाएं। ग्रामीणों को इलाज के लिए चंडी रेफरल या निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि सब अपने मन के मालिक हैं, कोई सुनता नहीं। जब मन हुआ आए, नहीं तो नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत जिला स्तर पर पहले ही कर द...