फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- ट्रामा सेंटर के लिए कुल 50 कर्मचारियों का स्टाफ घोषित है। जिसमें एनेस्थिटिया के दो,अर्थोपैडिक सर्जन दो, सामान्य सर्जन दो, कैजुअलटी मेडिकल आफीसर तीन, स्टाफ नर्स 15, ओटी टेक्नीशियन तीन, एक्सरे टेक्नीशियन दो, नर्सिंग अटेंडेंट नौ, मल्टी टास्क वर्कर नौ रखे जाएगे। लेकिन वर्तमान में स्टाफ की भारी कमी है। जिला अस्पताल में ही संचालित ट्रामा सेंटर में अलग से डाक्टर या स्टाफ की नियुक्ति नहीं है। जिला अस्पताल में डाक्टर सहित कुल 128 पद सृजित हैं। जिसके सापेक्ष 87 की तैनाती हैं। जिसमें सीएमएस को छोड़कर 16 डाक्टर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...