फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग पास स्टाफ कमी डेंगू से निपटना एक बड़ी चुनौती बन गया है। विभाग के 78 प्रतिशत स्टाफ रिक्त है। इसमें चिकित्सा अधिकारी से लेकर अन्य स्टाफ के पद लंबे समय से रिक्त हैं। प्रदेश सरकार ने जिला मलेरिया विभाग में 296 पदों को स्वीकृत किया है। इनमें से मात्र 66 लोग की कार्यरत हैं, जबकि 230 रिक्त हैं। दो महीने बाद मानसून सक्रिय हो जाएगा और स्मार्ट सिटी में बारिश के पानी की निकासी एक बड़ी समस्या है। पार्कों, खुले मैदानों सहित विभिन्न जगहों पर पानी कई दिनों तक भरा रहता है। यह पानी डेंगू एवं मलेरिया के मच्छरों के लिए उपयुक्त होता है। मानसून के दौरान स्मार्ट सिटी में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। यह मच्छर जिलेवासियों को डेंगू और मलेरिया के पीड़ित करते हैं। मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने और उनके लार्वा को समा...