भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता।सूबे के सबसे छोटे जिले भदोही में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं। स्टाफ की कमी, अफसरों की लापरवाही और मनमानी के कारण विभिन्न अस्पतालों में करोड़ों रुपये के उपकरण बेकार पड़े हैं। उधर, इलाज के लिए मरीजों एवं तीमारदारों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, जिसे लेकर उनमें रोष देखा जा रहा है। बता दें कि कभी वाराणसी का हिस्सा रहे भदोही को 30 जून 1994 को तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने जिला बनाने का काम किया था। उसके बाद से बनी सूबे में सरकारों ने स्वास्थ्य समेत अन्य विकास कार्यों पर अरबों रुपयों खर्च किया। लेकिन आज भी मारपीट में गंभीर रूप से घायलों तक को देखते ही डाक्टर रेफर की पर्ची थमाने का काम करते हैं। शहर में तीन लाख की आबादी है। अभी तक सीटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पाई। गंभीर रूप से घायलों, मारपीट म...