देहरादून, मई 1 -- देहरादून। एक महिला को फर्जी स्टॉक मार्केट निवेश और वर्क-फ्रॉम-होम की स्कीम के नाम पर 1.93 लाख रुपये ठग लिए गए। प्रमिला पाण्डेय की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने फॉक्स बिट एक्सचेंज नामक कथित कंपनी और उसके कथित कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता 24 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट निवेश जुड़ी विज्ञापन पोस्ट देखकर झांसे में आई। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...