कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पार्किंग नहीं रहने के कारण एसडीओ रिया सिंह ने झुमरीतिलैया में संचालित स्टाईल बाजार को बंद करने का नोटिस दिया। साथ ही साथ 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कहा गया कि जबतक पार्किंग की समूचित व्यवस्था और जुर्माना की राशि जमा नहीं की जाएगी प्रतिष्ठान का संचालन नहीं हो सकेगा। स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव द्वारा डीसी से पहल करने की मांग पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे लगे ठेला, खोमचा और अन्य अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। काली मंदिर के समीप हाल ही में खुले स्टाईल बाजार के सामने दोपहिया वाहनों की अधिक संख्या में पार्...