नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कई आईपीएस-आईएएस ऐसे होते हैं, जो सिर्फ अपनी बुद्धिमानी ही नहीं बल्कि अपनी सुंदरता की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। ऐसे ही एक आईपीएस हैं पूर्वा चौधरी। उन्होंने जब से यूपीएससी क्लियर किया है, किसी स्टार की तरह लाइमलाइट में छाईं रहती हैं। पूर्वा अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और उन्हें फैशन की काफी अच्छी समझ है। पूर्वा अपने फैशन गेम से बॉलीवुड की बड़ी हसीनाओं को भी सीधी टक्कर दे सकती हैं। प्रयागराज की रहने वालीं पूर्वा चौधरी के खास लुक्स आपको दिखाते हैं। उनकी सादगी आपका दिल भी जीत लेगी। वेस्टर्न स्टाइल- पूर्वा ने मस्टर्ड येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली स्ट्रैपी ड्रेस कैरी की है। उनका ये स्टाइल काफी कूल है। दूसरी फोटो में ब्लैक पोल्का डॉटेड वाली ड्रेस भी मस्त लग रही है। इस तरह की ड्रेसेस आप कैजुअल ...