नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बॉलीवुड फिल्म स्टाइल एक्टर साहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग शादी कर ली है। यह ग्रैंड सेरेमनी दुबई की सबसे पॉपुलर बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। साहिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए इस नए सफर की शुरुआत की जानकारी दी। शादी के इस खास मौके पर मिलेना ने एक बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना, जिस पर शानदार एम्ब्रॉयडरी और स्टोन वर्क किया गया था। उनका लुक एक प्रिंसेस जैसा नजर आ रहा था, जिसे उनके क्राउन और लॉन्ग व्हाइट वेल ने और भी रॉयल बना दिया। वहीं, साहिल खान क्लासिक ब्लैक टक्सीडो में काफी डैशिंग दिखे। दोनों की जोड़ी एक परफेक्ट फेयरीटेल जैसी लग रही है। साहिल और मिलेना ने बुर्ज खलीफा के सामने रोमांटिक पोज दिए। एक तस्वीर में सा...