नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- फेस्टिव सीजन से पहले मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट-सेलिंग एमपीवी अर्टिगा को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और भी अट्रैक्टिव ऑप्शन बन गई है। कंपनी ने इसमें स्टाइल और कम्फर्ट पर खास ध्यान दिया है। नए रूफ स्पॉइलर से इसका लुक ज्यादा स्पोर्टी हो गया है। वहीं, एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट्स में किए गए बदलाव इसे और प्रैक्टिकल बनाते हैं। बता दें कि जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये हो गई है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज जीएसटी छूट और नई कीमतों के बारे में विस्तार से।अब पैसेंजर्स को मिलेगा बेहतर कूलिंग अर्टिगा में अब नया रूफ स्पॉइलर दिया गया है जो ब्लैक एक्सेंट्स के साथ आता है और सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, एयर ...